मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवाओं से अपील, बोले- नशे के कारोबार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई से जुड़ें

Yogi Adityanath
ANI Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य को स्वस्थ बनाना और नशे की लत को खत्म करना है। हमारे युवाओं को इस राष्ट्रीय अपराध के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में योगदान करना होगा ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल और सफल बने।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अवैध रूप से बनाई गई शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई से जुड़ने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य राज्य को स्वस्थ बनाना और नशे की लत को खत्म करना है। हमारे युवाओं को इस राष्ट्रीय अपराध के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में योगदान करना होगा ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल और सफल बने।’’

इसे भी पढ़ें: नील गाय को बचाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना, योगी आदित्यनाथ की ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की मौत 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध रूप से बनाई गई शराब और नशीले पदार्थों के कारोबार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रही है और इस कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने चुनौतियों के महत्व का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘चुनौतियां बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने का अवसर होती हैं। हमें हर चुनौती को एक अवसर के तौर पर लेना चाहिए और यह सोचे बगैर उनके खिलाफ एक कार्ययोजना बनाकर काम करना चाहिए कि उनके तात्कालिक प्रभाव क्या होंगे।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में यूपी के मुख्यमंत्री पर नहीं चलेगा केस 

आदित्यनाथ ने इस मौके पर यह भी कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य करना और उनका प्रकाशन बहुत जरूरी है, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अपना ‘विजन’ प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि इससे भारत वैश्विक स्तर पर शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां छुएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत शोध करना है। सभी विश्वविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों को शोध तथा विकास कार्य करते हुए बेहतर नतीजों के लिए एक दूसरे के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करनी चाहिए। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके साथ बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़