अखिलेश के बनाए हज हाउस को कोरोना के मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करेगी योगी सरकार

yogi-government-to-convert-haj-house-built-by-akhilesh-into-isolation-center-for-corona-patients
अभिनय आकाश । Mar 7 2020 11:00AM

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेना देशभर में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। ऐसे में राज्य की योगी सरकार ने भी कोरोना के कहर से दो-दो हाथ करने के लिए अपनी कमर कस रही है।

चीन के बाद कोरोना वायरस दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में अपने पांव-पसार चुका है। भारत में अभी तक इस वायरस के 31 लोग सं​क्रमित हो चुके हैं। इनमें इटली से भारत घूमने आए 15 पर्यटक और उनका एक ड्राइवर भी शामिल है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा के 5 लोग भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गाजियाबाद के एक व्यक्ति में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, कई कार्यक्रम रद्द

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेना देशभर में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। ऐसे में राज्य की योगी सरकार ने भी कोरोना के कहर से दो-दो हाथ करने के लिए अपनी कमर कस रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने गाजियाबाद के अर्थला में बने आलीशना आला हजरत हज हाउस को 500 बेड के आइसोलेशन सेंटर में बदलने का निर्णय किया है। इस आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से संक्रमित या ग्रसित मरीजों को रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: फेसबुक ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए लंदन और सिंगापुर कार्यालय

बता दें कि गाजियाबाद के इस हज हाउस में कई बड़े कमरे हैं और मरीजों की आवश्यकता की सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस हज हाउस को अगले तीन से चार दिनों के अंदर कोरोना आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया जाएगा। गाजियाबाद में इस हज हाउस का निर्माण समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कराया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़