हां, ये हुआ...धक्का कांड पर आई राहुल गांधी की सफाई, कहा- संसद में अंदर जाने से रोक रहे थे
बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकी देने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ...(मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया जा रहा था) हां, यह हुआ है। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। केंद्रीय मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।
संसद का सत्र शुरू होते ही गुरुवार को भारी हंगामा हुआ और भाजपा ने राहुल गांधी पर उसके एक सांसद को घायल करने का आरोप लगाया। एक आरोप जिसे लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद परिसर में प्रवेश करने से रोका। लोकसभा नेता राहुल गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकी देने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ...(मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया जा रहा था) हां, यह हुआ है। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। केंद्रीय मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसदों ने हमें संसद भवन में जाने से रोका, धमकाया : राहुल
अक्सर सफेद रंग टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी बृहस्पतिवार को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि संविधान और बाबासाहेब की स्मृति का अपमान हुआ है। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिसके कारण उसके सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई।
इसे भी पढ़ें: संसद में सीढ़ियों से गिरे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी, Rahul Gandhi पर लगा आरोप, अब कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई में क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें उसके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई। दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया। राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है...यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य… https://t.co/nb0MMu5j6N pic.twitter.com/XuxN5e2DNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
अन्य न्यूज़