संसद में सीढ़ियों से गिरे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी, Rahul Gandhi पर लगा आरोप, अब कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई में क्या कहा?

Pratap Sarangi
ANI
रेनू तिवारी । Dec 19 2024 11:58AM

सांसद और भाजपा के प्रताप चंद्र सारंगी को घायल करने के आरोप पर राहुल गांधी ने क्या कहा हैं। गुरुवार को संसद सत्र शुरू होते ही भाजपा ने राहुल गांधी पर अपने एक सांसद को घायल करने का आरोप लगाया।

सांसद और भाजपा के प्रताप चंद्र सारंगी को घायल करने के आरोप पर राहुल गांधी ने क्या कहा हैं। गुरुवार को संसद सत्र शुरू होते ही भाजपा ने राहुल गांधी पर अपने एक सांसद को घायल करने का आरोप लगाया। इस आरोप को लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खारिज कर दिया और कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद परिसर में प्रवेश करने से रोका।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी पर संसद परिसर में सांसद को धक्का देने का आरोप, BJP MP Pratap Chandra Sarangi घायल

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ...हां, ऐसा हुआ (मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया)। लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते। लेकिन यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया था, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया... मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया..."

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़