नयी दिल्ली में अफगान दूतावास में कामकाज जारी है : विदेश मंत्रालय

Afghan Embassy
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि दूतावास का संचालन करने वाले राजनयिक पूर्ववर्ती सरकार या मौजूदा तालिबान सरकार में से किसका प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगान राजनयिक यहां अफगान नागरिकों को सेवाएं देना जारी रखेंगे।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि नयी दिल्ली में अफगान दूतावास में कामकाज जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में अफगान दूतावास और मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप झंडे से देख सकते हैं कि वे किसका प्रतिनिधित्व करते हैं और संस्थाओं की स्थिति पर हमारी स्थिति नहीं बदली है।’’ उन्होंने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि दूतावास वर्तमान तालिबान सरकार का नहीं बल्कि अफगानिस्तान गणराज्य का प्रतिनिधित्व करता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि दूतावास का संचालन करने वाले राजनयिक पूर्ववर्ती सरकार या मौजूदा तालिबान सरकार में से किसका प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि अफगान राजनयिक यहां अफगान नागरिकों को सेवाएं देना जारी रखेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़