17 नये मामलों के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 496 पर पहुंचा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 1 2020 7:19PM
आगरा में कोरोना वायरस के 39 हॉटस्पॉट और 175 एपीसेंटर हैं। जो नये मामले सामने आए हैं, वे हॉटस्पॉट इलाकों से संबंधित हैं और करीबी संपर्क वाले व्यक्ति के संक्रमण का शिकार हुए हैं। एस एन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।
आगरा। आगरा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 17 नये मामले सामने आये जिससे जिले में अब कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 496 पर पहुंच गया है। इनमें 120 मरीज ठीक हो चुके हैं और 15 की मौत हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया लॉक डाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
आगरा में कोरोना वायरस के 39 हॉटस्पॉट और 175 एपीसेंटर हैं। जो नये मामले सामने आए हैं, वे हॉटस्पॉट इलाकों से संबंधित हैं और करीबी संपर्क वाले व्यक्ति के संक्रमण का शिकार हुए हैं। एस एन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। यहां की नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट भी पॉजीटिव है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण 2021 राष्ट्रमंडल युवा खेल 2023 तक टले
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़