Live

Winter Session: BJP की संसदीय दल की बैठक में PM Modi का किया गया जोरदार स्वागत, दोनों सदनों में जारी कार्यवाही

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 7 2023 12:25PM

तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। संसद भवन परिसर में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही भाजपा सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक में बृहस्पतिवार को, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया।

तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। संसद भवन परिसर में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही भाजपा सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है के नारे लगाए। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Dec 07, 2023

18:35

दूसरी तिमाही की वृद्धि दर बहुत ऊंची रही है : निर्मला सीतारमण

देश की आर्थिक स्थिति पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी दूसरी तिमाही की वृद्धि दर बहुत ऊंची रही है और यह दुनिया में सबसे ज्यादा है और हमने सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने की गति को लगातार बनाए रखा है।

Dec 07, 2023

18:35

आठ दिसंबर के लिए लोकसभा सांसदों को बीजेपी ने जारी किया व्हिप

भाजपा ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 8 दिसंबर 2023 को सदन में उपस्थित रहने के लिए एक लाइन व्हिप जारी किया है क्योंकि कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा की जाएगी और सरकार के रुख का समर्थन किया जाएगा।

Dec 07, 2023

18:33

अमित शाह के बयान पर आया नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि चुनाव के लिए तारीख दी जाएगी लेकिन जब भाषण खत्म हुआ तो कोई तारीख नहीं दी गई। हमें इस बात का अफसोस है। हमारी मांग है चुनाव होने चाहिए।

Dec 07, 2023

18:32

राज्यसभा 8 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से मिलने के लिए स्थगित कर दी गई है

Dec 07, 2023

18:30

सांसद तेजस्वी सूर्या ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए दिया खास मंत्र

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि "बहुत से युवा जो विभिन्न कारणों से अपनी गतिशीलता खो चुके होंगे, वे भी अपने पैरों पर खड़े होना और स्वतंत्र होना चाहते हैं। आईआईटी मद्रास ने नियोमोशन नाम से एक इनक्यूबेटेड स्टार्टअप शुरू किया है।" यह बहुत दिलचस्प उत्पाद है जहां मौजूदा व्हीलचेयर को ट्राइसाइकिल में बनाया जा सकता है - एक मोटर चालित इलेक्ट्रिक चालित ट्राइसाइकिल और इसका उपयोग करके विकलांग व्यक्ति काम कर सकता है, जैसे कि गिग इकॉनमी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के रूप में... प्रयास सरकार से किसी तरह के विचार करने का अनुरोध करना है पूरे देश में लोगों को अपने पैरों पर खड़े होने और इस तरह के मोटर चालित वाहनों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए समर्थन दिया जा रहा है ताकि वे सभी अर्थव्यवस्था के उत्पादक सदस्य बन सकें और साथ ही हर अधिकार में स्वतंत्र हो सकें... "

Dec 07, 2023

16:13

लोकसभा में जारी है सेंट्रल यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2023 पर चर्चा

LokSabha  में The Central Universities (Amendment) Bill 2023 पर चर्चा चल रही है।

Dec 07, 2023

14:44

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी, कहा- नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में मिली जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित की है। राज्यों के कार्यकर्ताओं ने आहुति दी है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा केवल चार जातियां मौजूद हैं- महिलाएं, युवा, किसान और गरीब, और हमें उनके समग्र विकास के लिए काम करना होगा।

Dec 07, 2023

14:41

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी, कहा- नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां

बीजेपी संसदीय दल की बैठक का आयोजन सात दिसंबर को हुआ है जिसमें पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि नारी, युवा, गरीब और किसान यही भारत की जातियां हैं और हमें इनके समग्र विकास पर जोर देना है।

Dec 07, 2023

13:54

तीन राज्यों में जीत को PM ने सामूहिक जीत बताया: सांसद कौशल किशोर

बीजेपी संसदीय दल की बैठक पर सांसद और राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि यह सामूहिक जीत (पार्टी की 3 राज्यों की जीत) है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। पीएम ने सभी बीजेपी नेताओं से विकास में हिस्सा लेने का आग्रह किया है भारत संकल्प यात्रा।

Dec 07, 2023

13:21

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों पर साधा निशाना

बीजेपी सासंद सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी कह रहे हैं कि कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा और हमारी मदद नहीं ली। पार्टी चुनाव हार गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अखिलेश यादव भूल गए कि अगर सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा होता तो सभी हार गए होते।

Dec 07, 2023

13:19

Bihar के डीएनए को लेकर दिए गए बयान पर रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

शीतकालीन सत्र में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के डीएनए को लेकर (तेलंगाना के मनोनीत सीएम रेवंत रेड्डी) द्वारा दिया गया बयान गैर-जिम्मेदाराना और शर्मनाक है। क्या बिहार का डीएनए तेलंगाना से कमजोर है? देश को बांटने वाले इस बयान पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुप हैं? उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Dec 07, 2023

12:39

Parliament Winter Session: अमित शाह के बयान का नवनीत राणा ने किया समर्थन

पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने खुद अपनी गलतियां मानीं लेकिन कांग्रेस ने उन गलतियों को नहीं सुधारा और इसे जारी रखा। यह कांग्रेस पार्टी के रवैये को दर्शाता है.।

Dec 07, 2023

12:38

सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट पर उठाया सवाल

राज्यसभा में, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने एक अमेरिकी नागरिक पर कथित हत्या के प्रयास में एक भारतीय अधिकारी को जोड़ने की अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों और कनाडा के आरोपों पर भारत सरकार के खंडन का सवाल उठाया। 

अन्य न्यूज़