MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द, लागू होगी धारा 144
भोपाल में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने यह आदेश जारी किया है जो 20 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। इससे पहले तक भोपाल कलेक्टर ही धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है । 20 से 24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र रहेगा। जिसके चलते विधानसभा भवन या इसके आसपास एक साथ 5 लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। जुलूस, रैली, सभा या पुतला दहन जैसे प्रदर्शनों की भी मनाही रहेगी।
इसे भी पढ़ें:मेरठ,करोड़ों के घोटाले में सीएईएचएस कालेज का मालिक गिरफ्तार
आपको बता दें कि इस आदेश के अनुसार 20 से 24 दिसंबर के बीच विधानसभा भवन के आसपास विभिन्न, संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन एवं जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही इन आयोजनों में कोई व्यक्ति किसी जुलूस प्रदर्शन में नहीं भाग लेगा और न जुलूस, प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें कोई सभा आयोजित करेगा।
इसे भी पढ़ें:अखिलेश के करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, सपा प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना
दरअसल भोपाल में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने यह आदेश जारी किया है जो 20 दिसंबर से लागू हो जाएंगे। इससे पहले तक भोपाल कलेक्टर ही धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते रहे हैं।
अन्य न्यूज़