Rahul Gandhi to Smriti Irani: 'हार जीत चलता है, लेकिन ...', स्मृति ईरानी के बचाव में राहुल गांधी का ट्वीट

rahul smriti
ANI
अंकित सिंह । Jul 12 2024 3:24PM

राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है और दूसरों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है। गांधी की पोस्ट उस नफरत का संदर्भ है जो ईरानी को अमेठी में लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद लुटियंस दिल्ली में आवंटित आधिकारिक आवास खाली करने के बाद ऑनलाइन मिल रही है।

विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक दुर्लभ कदम में, भाजपा की स्मृति ईरानी का बचाव किया और लोगों से उनके प्रति "बुरा व्यवहार करना बंद करने" के लिए कहा। इसको लेकर उन्होंने एक एक्स पोस्ट भी किया है। राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है और दूसरों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है। गांधी की पोस्ट उस नफरत का संदर्भ है जो ईरानी को अमेठी में लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद लुटियंस दिल्ली में आवंटित आधिकारिक आवास खाली करने के बाद ऑनलाइन मिल रही है।

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट नौकरी के लिए ऐसी भीड़ नहीं देखी होगी... गुजरात का Video हो रहा वायरल, राहुल गांधी बोले, ये मोदी के अमृतकाल की हकीकत है

राहुल गांधी ने लिखा जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस मामले में श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।  लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। ईरानी, ​​​​जो कांग्रेस के वफादार सहयोगी किशोरी लाल शर्मा से सीट हार गईं, ने दिल्ली में 28 तुगलक क्रिसेंट स्थित अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया। ईरानी को अमेठी में 1.4 लाख वोटों के अंतर से हार मिली, जिस सीट पर उन्होंने राहुल गांधी को हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में जब ईरानी ने अमेठी में गांधी को हराया, तो उन्हें 'विशालकातिल' करार दिया गया।

इसे भी पढ़ें: RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, भिवंडी कोर्ट के आदेश को बॉम्बे HC ने किया रद्द

अपनी हार के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में ईरानी ने कहा, “मैं भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में अत्यंत समर्पण और निष्ठा के साथ काम किया है…आज मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभारी हूं कि उनकी सरकार ने 30 साल के लंबित कार्यों को सिर्फ 5 साल में पूरा किया है। मैं जीतने वालों को बधाई देता हूं। मैं अमेठी के लोगों की सेवा में रहूंगी।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़