प्राइवेट नौकरी के लिए ऐसी भीड़ नहीं देखी होगी... गुजरात का Video हो रहा वायरल, राहुल गांधी बोले, ये मोदी के अमृतकाल की हकीकत है

rush
Social media
अंकित सिंह । Jul 12 2024 12:34PM

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए इसको लेकर भाजपा पर निशाना साथा। राहुल गांधी ने लिखा कि 'बेरोज़गारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि "बेरोजगारी की बीमारी" ने भारत में एक महामारी का रूप ले लिया है, और आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य "इस बीमारी का केंद्र" बन गए हैं। उनकी टिप्पणी गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में 40 रिक्तियों के लिए एक फर्म द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए लगभग 800 लोगों के आने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति की घटना पर आई थी। जिस होटल में साक्षात्कार हो रहा था, उसके प्रवेश द्वार की ओर जाने वाले रैंप पर चढ़ने की कोशिश कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा धक्का-मुक्की की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, भिवंडी कोर्ट के आदेश को बॉम्बे HC ने किया रद्द

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए इसको लेकर भाजपा पर निशाना साथा। राहुल गांधी ने लिखा कि 'बेरोज़गारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि पूरे भारत में रोज़गार सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है और विपक्ष इसको लेकर सरकार पर सवाल करते रहा है। हाल में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में भी बेरोजगारी बड़ा मुद्दा था। 

ये बात भी सच है कि सरकारी नौकरियों के लिए भीड़ जबरदस्त होती है। पर भरूच में ये भीड़ प्राइवेट नौकरी के लिए थी। गुजरात के भरूच जिले में बीई केमिकल डिग्री वाले सैकड़ों से अधिक युवा एक निजी फर्म में चालीस नौकरी रिक्तियों के लिए साक्षात्कार के लिए एक होटल में भीड़ लगा रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये वीडियो 22 वर्षों से भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए “धोखेबाज़ी मॉडल” का प्रमाण है। 

खड़गे ने कहा कि ये वीडियो 10 वर्षों से मोदी सरकार ने जिस तरह युवाओं की नौकरियाँ छीनी है, उनके भविष्य को तबाह किया है उसका ठोस सबूत भी है। सालाना दो करोड़ नौकरियाँ देने का भाजपाई वादा — पेपर लीक, भर्ती भ्रष्टाचार, शिक्षा माफ़िया, सरकारी नौकरियों को सालों तक ख़ाली रखना, SC/ST/OBC/EWS पदों को जानकर नहीं भरना, अग्निवीर जैसी योजना लाकर ठेके पर भर्ती करना, और करोड़ों युवाओं को दर-दर ठोकरें खाने के लिए छोड़ देना… इन सभी के भेंट चढ़ गया है !!

इसे भी पढ़ें: बालक बुद्धि का कांग्रेस का पलटवार, 9 दिन बाद मोदी को बताया ‘बैल बुद्धि’, जानिए क्या कहा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में रमेश ने कहा, "यह वीडियो तथाकथित मोदी मॉडल को उजागर करने के लिए पर्याप्त है जिसे पूरे देश में प्रचारित किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि एक निजी होटल में नौकरी के लिए युवाओं की यह भीड़ इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि गुजरात में केवल अमीरों को फायदा हुआ है। भाजपा 30 साल से गुजरात में सत्ता में है, फिर भी राज्य में बेरोजगारी भयानक स्तर पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़