क्या जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं स्वामी प्रसाद मौर्य ? कही यह अहम बात

Swami Prasad Maurya

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार किसी भी हथकंडा अपनाकर यहां तक कि हिंसा, अराजकता, गुंडागर्दी की सीमा पाकर अपने को स्थापित करने की चक्कर में है। लेकिन जिस तरह योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

लखनऊ। समाजवादी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य कभी भले ही कहते रहे हों कि वह जिस पार्टी में रहते हैं, उसी की सरकार बनती है, लेकिन अब उन्हें स्वयं हार का खतरा सताने लगा है। स्वामी जिस फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ रहें है वह उन्हें काफी चुनौतीपूर्ण लग रही है। स्वामी ने कहा है कि वह दो बार की हारी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हां, उन्होंने यह जरूर कहा कि वह मुश्किल काम ही चुनते हैं। फाजिलनगर में वोटिंग के बीच एक न्यूज चैनल से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है और सपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो रहा है। सपा प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। जो पश्चिम से परिवर्तन की आंधी चली थी वह उत्तर प्रदेश के पूर्वी छोड़ तक बढ़ती रफ्तार के सात और आगे बढ़ रही है। छठे चरण में भी बीते पांच चरणों की तरह ही लहर है और सातवें चरण में भी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश बोले- नौकरियां नहीं देनी पड़े इसलिए देश की संपत्तियों को बेच रही भाजपा

स्वामी ने आगे कहा कि योगी सरकार किसी भी हथकंडा अपनाकर यहां तक कि हिंसा, अराजकता, गुंडागर्दी की सीमा पाकर अपने को स्थापित करने की चक्कर में है। लेकिन जिस तरह योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। 75 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा था, नौकरी तो नहीं मिली उन्हें लाठियां मिलीं। किसान विरोधी बिल लाया गया, छुट्टा जानवरों की समस्या है, व्यापारी भी आत्महत्या करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि जातिवाद का नंगा नाच, गुंडागर्दी, अराजकता, संवैधानिक व्यवस्थाओं का हनन, आरक्षण पर डकैती, गलत नीतियों की वजह से पूरे प्रदेश में योगी हटाओ, सपा को लाओ, यूपी बचाओ अभियान के तहत सपा को वोट मिल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़