कर्नाटक में भी कांग्रेस विधायक बदलेंगे पाला? विधायक एमबी पाटिल ने कही ये बात

MLA MB Patil
creative common
अभिनय आकाश । Jul 11 2022 1:57PM

कर्नाटक कांग्रेस विधायक एमबी पाटिल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीटी रवि का बयान अलोकतांत्रिक है। पाटिल ने कहा कि विधायकों को 40 करोड़ रुपये में खरीदना। इसने हमारे देश की व्यवस्था को खराब कर दिया है, हमें शर्म आती है कि हमारे देश में ऐसी चीजें होती हैं।

गोवा कांग्रेस में एक बार फिर फूट के आसार नजर आ रहे हैं। अटकलें हैं कि राज्य में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर टूट सकती है। इसकी अगुवाई विधानसभा में कभी नेता विपक्ष की भूमिका में रहे माइकल लोबो कर रहे हैं। जिनके साथ पार्टी के 5 से 7 विधायक कांग्रेस छोड़ सकते है। कि गोवा में कांग्रेस के सभी विधायक भाजपा में शामिल होने वाले बीजेपी के दावे को लेकर कर्नाटक कांग्रेस विधायक एमबी पाटिल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीटी रवि का बयान अलोकतांत्रिक है। पाटिल ने कहा कि विधायकों को 40 करोड़ रुपये में खरीदना। इसने हमारे देश की व्यवस्था को खराब कर दिया है, हमें शर्म आती है कि हमारे देश में ऐसी चीजें होती हैं।

इसे भी पढ़ें: गोवा: कांग्रेस के आरोप पर दिगंबर कामत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मुझे भाजपा में जाना होता तो मैं चला जाता

उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी नहीं। वास्तव में, भाजपा और जद (एस) के लोग कांग्रेस में शामिल होंगे। बता दें कि गोवा के बीजेपी प्रभारी सीटी रवि ने 28 मई को कहा था कि विपक्ष के पांच विधायक सत्ताधारी दल में शामिल होने के इच्छुक हैं। विपक्ष के वर्तमान नेता माइकल लोबो कथित तौर पर अन्य पांच विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने के लिए चर्चा में थे। इससे पहले अक्टूबर 2019 में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के साथ कांग्रेस के दस विधायक बीजेपी में चले गए थे।

इसे भी पढ़ें: गोवा कांग्रेस में घामासान, नेता प्रतिपक्ष से हटाए गए लोबो, डैमेज कंट्रोल के लिए सोनिया गांधी ने भेजा अपना 'दूत'

बता दें कि गोवा में कांग्रेस ने पार्टी उम्मीदवारों को ईश्वर के सामने शपथ दिलाई गई थी कि वे निर्वाचित होने के बाद पाला नहीं बदलेंगे। कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को बस से मंदिर, गिरिजाघर और दरगाह ले गई और उन्हें वहां दल बदल के खिलाफ शपथ दिलाई थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़