IPL 2025 CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमएस धोनी करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स कि कप्तानी? ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं बाहर

MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 4 2025 8:07PM

चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहनी में चोट लगी थी।

शनिवार, 5 मार्च को दोपहर 3.30 बजे चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहनी में चोट लगी थी। अगर वह इस मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो धोनी को कमान सौंपी जा सकती है। 

 

वहीं ये अपडेट तब सामने आया जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की भागीदारी पर संदेह है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को तुषार देशपांडे की गेंद पर चोट लग गई थी। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हसी ने कहा कि, कल के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितने ठीक से ठीक हुए हैं। वह अभी भी चोटिल हैं और हम आज नेट पर उनकी बल्लेबाजी के बाद फैसला लेंगे। अगर वह नहीं खेलते हैं तो ये तय नहीं है कि कप्तान कौन होगा? लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि कोई युवा विकेटकीपर उनकी जगह ले सकता है। 

धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांच आईपीएल खिताब और दो चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं। 43 वर्षीय धोनी ने आखिरी बार आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की अगुवाई की थी, जहां मेन इन येलो ने खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की थी। बारिश की वजह से ये खिताबी मुकाबला तीन दिनों तक चला था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़