पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे: शाह

will-bring-nrc-in-west-bengal-throw-out-infiltrators-says-amit-shah
[email protected] । Mar 30 2019 10:29AM

अमित शाह ने कहा, ‘‘हम बंगाल में भी एनआरसी लाएंगे और सभी घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। हम यह भी सुनिश्चत करेंगे कि हिन्दू शरणार्थियों को प्रताड़ित नहीं किया जाए। वे बहुत हद तक हमारे देश का हिस्सा हैं।’’

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के केन्द्र में दोबारा सत्ता में आने पर घुसपैठियों को ‘खदेड़ने’ के लिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की प्रक्रिया को चलाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हिन्दू शरणार्थी इससे प्रभावित नहीं होंगे। प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए शाह ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि हिंदू जनसंख्या पर सरकार उर्दू थोपना चाहती है। शाह ने कहा, ‘‘हम बंगाल में भी एनआरसी लाएंगे और सभी घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। हम यह भी सुनिश्चत करेंगे कि हिन्दू शरणार्थियों को प्रताड़ित नहीं किया जाए। वे बहुत हद तक हमारे देश का हिस्सा हैं।’’ राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें असम के सभी वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम शामिल है। हालांकि, पिछले साल पूरा मसौदा जारी होने के बाद यह एक बड़ा विवादास्पद मामला बन गया। इसमें राज्य में कई दशकों से रह रहे 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं किये गये। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव तृणमूल शासित पश्चिम बंगाल में फिर से पूरी तरह से लोकतंत्र की बहाली के लिए है। 

इसे भी पढ़ें: विपक्ष के लिये देश नहीं बल्कि वोट बैंक बचाना महत्वपूर्ण: अमित शाह

उन्होंने दावा किया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस तीन टी- तृणमूल, टोल, टैक्स के लिए काम करती है। तृकां सरकार के तहत बंगाल में गिरोह (उगाही समूह) पनप रहे हैं।’’ शाह द्वारा की गयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीखी आलोचना को राज्य में भाजपा के आधार के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। प्रदेश में लोकसभा की 42 सीटें हैं और इसमें भाजपा के दो सासंद हैं। पार्टी ने इस बार 23 सीट जीतने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। शाह ने कहा, ‘‘लेकिन विपक्षी नेता सरकार (हवाई हमले को लेकर) से सवाल पूछ रहे हैं। वे पाकिस्तान से बातचीत करना चाहते हैं। इस चुनाव में आपके पास दो रास्ते हैं। एक रास्ता आपको नरेन्द्र मोदी तक तो दूसरा ‘ठगबंधन’ (ठगों का एक गिरोह), जिसके नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव हैं, तक ले जाता है।’’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि हम देश को सुरक्षित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। शाह ने कहा, ‘‘अपनी सुरक्षा करना भारत का अधिकार है। और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मोदी सरकार आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगी। हमलोग पाकिस्तान के बुलेट का जवाब बम से देंगे।’’ बालाकोट हवाई हमले के समय पर सवाल उठाने के लिए बनर्जी पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा तृणमूल प्रमुख ‘‘क्रोधित’’ हो रही हैं क्योंकि वह चिंतित हैं राज्य में उनका वोट बैंक प्रभावित हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़