Jammu-Kashmir में 370 की फिर होगी वापसी? उमर अब्दुल्ला की नेतृत्व वाली सरकार की क्या होगी प्राथमिकताएं

Omar Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Oct 10 2024 7:24PM

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन हमारा पहला काम राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। हम कांग्रेस से बात करेंगे और तय करेंगे कि कब शपथ लेनी है।

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है। आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया। इन सबके बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बताया है कि उनकी पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार की क्या प्राथमिकताएं रहने वाली हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यहां के लोगों के सामने आने वाले सभी मुद्दों को हल करना है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेगी और हम राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: क्या Jammu-Kashmir में भी दिखेगा दिल्ली जैसा टकराव? जानें कितने पावरफुल होंगे LG

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली में समय लगेगा लेकिन हमारा पहला काम राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। हम कांग्रेस से बात करेंगे और तय करेंगे कि कब शपथ लेनी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सीमाएँ पाकिस्तान और चीन जैसी परमाणु शक्तियों से लगती हैं। केंद्र को इसका एहसास करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि हमें यूटी के प्रशासन में पूरा समर्थन मिलेगा। उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के विधायकों को उन्हें अपना नेता चुनने के लिए बृहस्पतिवार को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें: नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिला 4 निर्दलीय विधायकों का समर्थन, उमर अब्दुल्ला चुने गए विधायक दल के नेता

अब्दुल्ला ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जो फैसला किया गया है, उसके बारे में आप सभी को जानकारी है। नेकां विधायक दल की बैठक हुई, विधायक दल ने अपना नेता तय कर लिया है और मैं पार्टी विधायकों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे सरकार बनाने का दावा पेश करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि सात में से चार निर्दलीय विधायकों ने पार्टी को को समर्थन दे दिया है, जिससे पार्टी का विधानसभा में आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है। उन्हें फैसला करने के लिए एक दिन का वक्त दिया गया है। जैसे ही वे हमें समर्थन पत्र देंगे, मैं सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़