इंडिगो ने चेन्नई और पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं

IndiGo
ANI

पेनांग के लिए इन उड़ानों को शामिल करने के साथ, इंडिगो अब भारत के दो शहरों से मलेशिया के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। चेन्नई हवाई अड्डे के निदेशक सी वी दीपक ने उद्घाटन समारोह में पहले यात्री को बोर्डिंग पास सौंपा।

इंडिगो ने शनिवार को चेन्नई और मलेशिया के पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं। यह एयरलाइन का 37वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है। इंडिगो ने शनिवार को एक बयान में कहा कि नया मार्ग दोनों शहरों के बीच यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

इससे व्यावसायिक यात्रियों और पर्यटकों को सुविधाजनक तथा किफायती विकल्प मिलेगा। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​​​ने एक बयान में कहा, हम चेन्नई से पेनांग के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत के साथ मलेशिया में अपने नेटवर्क का विस्तार करके बेहद खुश हैं।

पेनांग के लिए इन उड़ानों को शामिल करने के साथ, इंडिगो अब भारत के दो शहरों से मलेशिया के लिए 28 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। चेन्नई हवाई अड्डे के निदेशक सी वी दीपक ने उद्घाटन समारोह में पहले यात्री को बोर्डिंग पास सौंपा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़