Prabhasakshi's Newsroom: ओवैसी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को घेरा, कहा- मुस्लिमों की साक्षरता दर सिर्फ 58 फीसदी क्यों है ?

Asaduddin Owaisi

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां बनाना शुरू कर दी है। इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है ठीक वैसे ही विपक्षी खेमा सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर होता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा। इसके अलावा एक सकारात्मक खबर भी है। वो यह कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों द्वारा एक बस्ती का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा वंदना कटारिया का शानदार स्वागत हुआ। 

इसे भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर फर्जी डिग्री का आरोप, अदालत ने दिए जांच के आदेश 

ओवैसी का योगी पर हमला

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां बनाना शुरू कर दी है। इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि योगी को जवाब देना चाहिए कि मुस्लिम समुदाय की साक्षरता दर केवल 58 फीसदी क्यों है ? उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्या किया ? दूसरी लहर के दौरान 3-4 लाख से अधिक लोग मारे गए। उत्तर प्रदेश में कई शव नदी में फेंके गए। वह महिलाओं के लिए विकास लाने में विफल रहे। इतना ही नहीं सरकार विकास को परिभाषित करने में भी विफल रही है।

असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया। माना जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर जल्द ही कुछ और पार्टियों के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने की जाति आधारित जनगणना की मांग, कहा- आंकड़ों से बहुसंख्यक का भला होता नहीं, हम क्या अचार डालेंगे 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का आशियाना

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए आशियाना बनाया गया है। इस आशियाने को खुद नक्सलियों ने तैयार किया है। यहां पर नक्सलियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। देश में आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए पहला टाउनशिप तैयार किया गया है। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि 8 ONE ROOM सेट बनाए जा रहे हैं। 20 दुकानें तैयार की जा रही हैं। इसमें स्किल्स ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें एसी से लेकर सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान एक नक्सली ने बताया कि यहां पर सरकार की तरफ से जीने की तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। पहले पहाड़ों में न खाने को न नहाने को मिलता था लेकिन यहां पर सबकुछ मिल रहा है।

घर वापसी पर वंदना कटारिया का जोरदार स्वागत

ओलंपियन हॉकी मैच में हैट्रिक लगाने वालीं वंदना कटारिया का शानदार स्वागत हुआ। हरिद्वार पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर घर तक के पूरे रास्ते में जनसैलाब उमड़ा। घर पहुंचने पर वंदना कटारिया ने अपनी मां को गले लगाकर भावुक हो गईं। भारतीय महिला हॉकी टीम ने तोक्यो ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया। 

इसे भी पढ़ें: बस्ती में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख 

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदना कटारिया को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। तोक्यो ओलंपिक में टीम के शानदार प्रदर्शन में अहम योगदान देने वाली हरिद्वार जिले के रोशनाबाद गांव की निवासी वंदना के लिए उत्तराखंड सरकार 25 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि की पहले ही घोषणा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़