27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Note 50x5G फोन, मिलेगी 5100mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स

Infinix Note 50x 5G
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 15 2025 7:58PM

27 मार्च को Infinix Note 50x5G भारत में लॉन्च होने जा रहा है। ये फोन मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें कपंनी पावरफुल चिपसेट होने का दावा भी कर रही है। लॉन्च सेपहले इसके प्रोसेसर और GPU डिटेल्स का खुलासा ब्रांड की ओर से किया गया है। वहीं Infinix की ओर से दावा किया गया है कि ये फोन 90fps पर गेमिंग करने का दम रखता है।

Infinix Note 50x5G भारत में 27 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। ये फोन मिडरेंज स्मार्टफोन होगा जिसमें कपंनी पावरफुल चिपसेट होने का दावा भी कर रही है। लॉन्च सेपहले इसके प्रोसेसर और GPU डिटेल्स का खुलासा ब्रांड की ओर से किया गया है। वहीं Infinix की ओर से दावा किया गया है कि ये फोन 90fps पर गेमिंग करने का दम रखता है। इसके अलावा इस फोन में और कौन से खास फीचर्स होंगे यहां देखें। 

Infinix Note 50x 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्राएड 15 के साथ आएगा जिसके ऊपर XOS 15 की कस्टम स्किन देखने को मिलेगी। फोन में कई AI पावर्ड टूल भी देखने को मिलेंगे। फोन के लिए कई टीजर कंपनी ने जारी किए हैं। जिनमें इसके डिजाइन एलिमेंट्स से भी पर्दा उठाया गया है। फोन में Active Halo lighting सिस्टम दिया गया है। दरअसल, ये एक तरह की LED रिंग है जो नोटिफिकेशन सिस्टम, डिस्प्ले चार्जिंग सिस्टम के साथ रोशन होती है। 

इसके साथ ही इस फोन के कैमरा के बारे में भी एक खास बात देखने को मिली है। कंपनी का भारत में ये पहला फोना होगा जिसमें जेम कट कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। टीजर में भी इस खास डिजाइन को देखा जा सकता है। फोन का लुक प्रीमियम कहा जा सकता है। जो कि इसके इस खास डिजाइन कट की बदौलत नजर आ रहा है। 

वहीं फोन के TUV सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इस डिवाइस में 5100mAh बैटरी होगी। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। लेकिन चार्जिंग स्पीड का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। फोन 27 मार्च को भारतीय मार्केट में आने वाला है। इससे पहले कई और स्पेसिफिकेशन से कंपनी पर्दा उठा सकती है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़