आशीष मिश्रा को मिली जमानत के बाद प्रियंका का हमला, बोलीं- PM मोदी ने अपने मंत्री से क्यों नहीं मांगा इस्तीफा ?
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इनके मंत्री के पुत्र ने 6 किसानों को कुचला, क्या उन्होंने इस्तीफा दिया ? हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत नेक हैं, सब कहते है बहुत अच्छे हैं तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं मांगा ? क्या देश के प्रति उनकी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आज उस लड़के को जमानत मिली है।
रामपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को आशीष मिश्रा को मिली जमानत के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या देश के प्रति प्रधानमंत्री की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने अपने मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को गुरुवार को जमानत मिल गई।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इनके मंत्री के पुत्र ने 6 किसानों को कुचला, क्या उन्होंने इस्तीफा दिया ? हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत नेक हैं, सब कहते है बहुत अच्छे हैं तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं मांगा ? क्या देश के प्रति उनकी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। आज उस लड़के को जमानत मिली है और थोड़े दिनों में फिर से खुलकर घूमेगा। इस सरकार ने किसको बचाया ? उन किसानों के परिवारों का बचाया, उनकी जो पुलिस और प्रशासन थी कहां थी जब उन्हें कुचला गया ?
आशीष मिश्रा को मिली जमानत
आपको बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जमानत दे दी। इस घटना में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी। अदालत की लखनऊ पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई पूरी करने के बाद आशीष मिश्रा की याचिका पर 18 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Lakhimpur Kheri violence case: Lucknow bench of Allahabad HC grants bail to prime accused Ashish Mishra
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
(file pic) pic.twitter.com/9GvWYCN6JE
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिली जमानत तो बोले राजभर, लखीमपुर के किसानों को नहीं मिला न्याय
आशीष मिश्रा की ओर से पेश वकील ने अदालत से कहा था कि उनका मुवक्किल निर्दोष है और उसके खिलाफ इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने किसानों को कुचलने के लिए एक वाहन के चालक को उकसाया था।
अन्य न्यूज़