लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत
अंकित सिंह । Feb 10 2022 1:39PM
आशीष मिश्रा पर किसानों को कुचलने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा को बेल बांड दाखिल करना होगा, उसके बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आ सकते हैं।
लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर आरोपी बनाए गए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है। आशीष मिश्रा पर किसानों को कुचलने का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा को बेल बांड दाखिल करना होगा, उसके बाद वह जेल से जमानत पर बाहर आ सकते हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत सभी 14 अभियुक्तों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर जिले के तिकुनिया क्षेत्र में अजय मिश्रा के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के किसानों द्वारा विरोध के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों की हत्या के मामले में गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मुख्य अभियुक्त है।Lakhimpur Kheri violence case: Lucknow bench of Allahabad HC grants bail to prime accused Ashish Mishra
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
(file pic) pic.twitter.com/9GvWYCN6JE
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़