PM Modi की पटना रैली में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुए नीतीश कुमार?
मीसा भारती ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के हाथों में तीर की जगह कमल पकड़ा दिया... नीतीश जी को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो करें क्या... पाटलिपुत्र के सांसद महोदय को तो पूछा ही नहीं गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई को पटना में एक विशाल रोड शो किया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ थे। बिहार के सीएम के अलावा, उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ-साथ स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद भी भगवा रंग के वाहन पर रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ वहां एकत्र भीड़ के बीच से गुजरते हुए देखे गए। हालाँकि, रोड शो के बाद, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार का चुनावी रोड शो के दौरान भाजपा का प्रतीक चिन्ह पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया गया, क्योंकि नेटिज़न्स ने पीएम मोदी के साथ रथ पर खड़े होने के दौरान उनकी "निराश" अभिव्यक्ति की ओर इशारा किया।
इसे भी पढ़ें: 'राजद ने बिहार को दिया जंगलराज', PM बोले- आपका एक वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में पूरा सम्मान मिला। अब उनकी हालत देखो।” भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सोशल मीडिया समन्वयक लव दत्ता ने मोदी के रोड शो की क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा, “नीतीश कुमार बिहार के लोगों को कांग्रेस को वोट देने के संकेत दे रहे हैं। देखो वह कितना उदास लग रहे है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक व्यक्ति जो 19+ वर्षों से अधिक समय तक बिहार का सीएम रहा है वह अब बीजेपी के सामने घुटने टेक रहा है। अपने मालिक के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए ही उन्होंने भाजपा का चुनाव चिन्ह धारण किया है। नीतीश कुमार के करियर का कितना दुखद अंत। यह तस्वीर नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। एक युग का अंत।"
इसे भी पढ़ें: Barrackpore में प्रधानमंत्री Narendra Modi की रैली, जनता को दी ये पांच गारंटी, TMC-Congress पर साधा निशाना
मीसा भारती ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के हाथों में तीर की जगह कमल पकड़ा दिया... नीतीश जी को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो करें क्या... पाटलिपुत्र के सांसद महोदय को तो पूछा ही नहीं गया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने रथ की तरह दिखने वाले भगवा रंग के वाहन के ऊपर खड़े होकर करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय की. पीएम को सड़क के दोनों ओर भगवा खेमे के लिए समर्थन दिखाने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए देखा गया।
अन्य न्यूज़