Barrackpore में प्रधानमंत्री Narendra Modi की रैली, जनता को दी ये पांच गारंटी, TMC-Congress पर साधा निशाना

PM Modi
X
एकता । May 12 2024 12:27PM

पीएम मोदी ने बंगाल को पांच गारंटी देते हुए कहा, 'जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जबतक मोदी है SC-ST-OBC आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा। जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा। '

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा, 'आपके उत्साही चेहरे मुझे बता रहे हैं कि भाजपा को 2019 से भी अधिक जनादेश मिलने वाला है। बंगाल कह रहा है 'फिर एक बार, मोदी सरकार'।' सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला।  पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो... कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया। 2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मोदी पूर्वी भारत को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। आज, हम भारत के पूर्वी राज्यों में सड़क मार्ग, रेलवे और जलमार्ग का एक नेटवर्क बना रहे हैं... समर्पित माल गलियारों ने इस क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ाया है। आने वाले वर्ष पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होंगे।'

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज TMC के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। आज स्थिति यह है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में TMC सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है।'

आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तुष्टिकरण की ज़िद में INDI गठबंधन SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए... कर्नाटक में कांग्रेस ने OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को दे चुकी है... वोट बैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया।'

पीएम मोदी ने बंगाल को पांच गारंटी देते हुए कहा, 'ये CAA कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं। पहली गारंटी- जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। दूसरी गारंटी- जबतक मोदी है SC-ST-OBC आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। तीसरी गारंटी- जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी- जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा। पांचवी गारंटी- जबतक मोदी है CAA कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।'

इसे भी पढ़ें: Haryana: निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक और परियोजना प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

संदेशखाली घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ममता सरकार पर वार करते हुए कहा, 'संदेशखाली में क्या हो रहा है उसे देश देख रहा है। संदेशखाली के गुनहगार को पहले TMC की पुलिस ने बचाया, अब नया खेल शुरू किया है, TMC के गुंडे संदेशखाली में बहनों को डरा-धमका रहे हैं इसलिए क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है। उसके घर से बम-बंदूक निकल रहे हैं लेकिन वोट बैंक को खुश करने के लिए TMC उसे क्लीन चिट दिलवाने में जुटी है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़