चिदंबरम ने मोदी सरकार पर उठाया सवाल, बोले- देश में कहां हैं आजादी, समानता और भाईचारा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के साल भर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहाँ है?
नयी दिल्ली। आईएनक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इस समय देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है। तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्विटर पर यह टिप्पणी पोस्ट की। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के साल भर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहाँ है?
इसे भी पढ़ें: मजदूरों, किसानों और कश्मीर के सेब उत्पादकों की आवाज सुने सरकार: चिदंबरम
चिदंबरम ने दावा किया कि भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है। समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्वलित होगी या बूझ जाएगी, केवल समय ही बता सकता है।
भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 3, 2019
समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं।
आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्वलित होगी या बूझ जाएगी, केवल समय ही बता सकता है।
अन्य न्यूज़