Election Result से पहले ये किस नई मुसीबत में फंसे उद्धव ठाकरे, ECI ने ले लिया संज्ञान

Uddhav
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 3 2024 5:12PM

मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान हुआ। 20 मई को उद्धव बाल ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। इसके खिलाफ आशीष शेलार ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग को शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वोटिंग के दौरान 20 मई को उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने चुनाव आयोग में ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान हुआ। 20 मई को उद्धव बाल ठाकरे समूह के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। इसके खिलाफ आशीष शेलार ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें: 4 जून के बाद मोदी सरकार में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे? महाराष्ट्र के विधायक ने किया बड़ा दावा

शेलार के मुताबिक, उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। शेलार ने यह भी आरोप लगाया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकरे ने झूठे और भ्रामक बयान दिए थे। इसके बाद अब चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या हुआ, इसकी जांच के लिए राज्य चुनाव आयोग से जानकारी मांगी गई थी. तदनुसार, राज्य चुनाव आयोग ने एक जांच की और प्रेस कॉन्फ्रेंस के पूर्ण प्रारूप का अंग्रेजी में अनुवाद किया और इसे केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा। इसके बाद अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में बड़ा खेल! उद्धव या शिंदे किसका जोर, जानें NDA का हाल

किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है?

चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आपराधिक कार्रवाई किये जाने की संभावना है। राज्य चुनाव आयोग व्यक्ति पर प्रतिबंध लगा सकता है, जैसे चुनाव के दौरान प्रचार पर प्रतिबंध।  आपराधिक मामला दर्ज होने पर मुकदमा भी दायर किया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़