Waqf के बाद RSS का ध्यान अब चर्च की जमीनों पर….ऑर्गनाइजर की रिपोर्ट का जिक्र कर राहुल गांधी ने अब कौन सा नया खुलासा कर दिया?

Rahul
ANI
अभिनय आकाश । Apr 5 2025 5:09PM

राहुल ने कहा कि पब्लिश आर्टिकल में दावा किया गया है कि भारत में कैथोलिक संस्थानों के पास 7 करोड़ हेक्टेयर भूमि है, जो उन्हें सबसे बड़ा गैर-सरकारी भूस्वामी बनाता है। गांधी ने ऑर्गनाइजर के लेख पर आधारित एक समाचार रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मैंने कहा था कि वक्फ बिल अभी मुसलमानों पर हमला करता है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है।

वक्फ बिल पर विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चेतावनी दी है कि ईसाई समुदाय आरएसएस का अगला निशाना हो सकता है। राहुल ने कहा कि आरएसएस के मुखपत्र में छपे एक लेख में दावा किया गया है कि कैथोलिक चर्च देश में सबसे बड़ा भूस्वामी है। ऑर्गनाइजर की वेबसाइट पर छपे लेख का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पब्लिश आर्टिकल में दावा किया गया है कि भारत में कैथोलिक संस्थानों के पास 7 करोड़ हेक्टेयर भूमि है, जो उन्हें सबसे बड़ा गैर-सरकारी भूस्वामी बनाता है। गांधी ने ऑर्गनाइजर के लेख पर आधारित एक समाचार रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मैंने कहा था कि वक्फ बिल अभी मुसलमानों पर हमला करता है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए एक मिसाल कायम करता है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: 64 साल बाद Gujarat में AICC Convention क्यों कर रही है Congress? पार्टी का बदलने वाला स्वरूप कैसे BJP को चकित कर देगा?

राहुल ने कहा कि आरएसएस को ईसाइयों पर अपना ध्यान केंद्रित करने में अधिक समय नहीं लगा। संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है - और इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने लेख को निंदनीय बताते हुए कहा कि भाजपा का अगला कदम कैथोलिक समुदाय के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर नियंत्रण करना है। चेन्निथला ने कहा कि वक्फ बिल के पारित होने के समय, कांग्रेस और राहुल गांधी ने उल्लेख किया था कि अगला कदम ईसाइयों के खिलाफ होगा। 'ऑर्गनाइजर' (लेख) में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि भारत में कैथोलिक समुदाय के पास 7 करोड़ एकड़ जमीन है। अगला कदम कैथोलिक समुदाय के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर नियंत्रण करना होगा।

इसे भी पढ़ें: खरगे, राहुल ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

भारत में किसके पास ज़्यादा ज़मीन है? 

कैथोलिक चर्च बनाम वक्फ बोर्ड बहस' शीर्षक वाले लेख में आरोप लगाया गया है कि कैथोलिक संस्थाओं के अधीन ज़्यादातर ज़मीन ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय चर्च अधिनियम 1927 के तहत अधिग्रहित की गई थी। इसमें 1965 के सरकारी आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया था कि औपनिवेशिक काल के दौरान पट्टे पर दी गई ज़मीन को अब चर्च की संपत्ति नहीं माना जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़