पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी: कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति

Kashmir
ANI

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसे हालात है।अधिकारियों ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों और घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

श्रीनगर। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर कश्मीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बंद जैसी स्थिति रही, जबकि कुछ जगहों पर एहतियाती तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विवादित बयान देने वाले अपने दोनों नेताओं को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों और घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: AIMIM प्रमुख ओवैसी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 30 लोग गिरफ्तार

डाउनटाउन श्रीनगर में शुक्रवार को सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। हालांकि, लाल चौक, बटमालू और आसपास के इलाकों में कार्यालय तथा स्कूल खुले होने के कारण सड़कों पर अन्य वाहन नजर आए। अधिकारियों ने किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, घाटी में फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़