हरियाणा सरकार ने HC के आदेश के खिलाफ याचिका में SC में ऐसा क्या कहा? 22 जुलाई को जस्टिस सूर्यकांत की बेंच करेगी सुनवाई

Shambhu border closure
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 16 2024 5:41PM

जस्टिस सूर्यकांत की बेंच इस मामले पर 22 जुलाई को सुनवाई करेगी। हरियाणा सरकार का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के मद्देनजर उसने रास्ता बंद रखा हुआ है। हाई कोर्ट को ऐसा आदेश नहीं देना चाहिए।

सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखने की मांग की है। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई की मांग भी की है। अब जस्टिस सूर्यकांत की बेंच इस मामले पर 22 जुलाई को सुनवाई करेगी। हरियाणा सरकार का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के मद्देनजर उसने रास्ता बंद रखा हुआ है। हाई कोर्ट को ऐसा आदेश नहीं देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार, मणिपुर से मिलेंगे 2 जज

इसके अलावा, हालांकि हरियाणा सरकार ने स्वीकार किया कि सीमा बंद होने के कारण आम जनता को असुविधा हो रही थी, लेकिन उसने उच्च न्यायालय के आदेश के एक हिस्से की ओर इशारा किया, जिसमें दर्ज है कि '400 से 500 ट्रॉलियां' और '50 से 60 अन्य वाहन' 'लगभग 500 आंदोलनकारियों का जमावड़ा' अभी भी स्थल पर डेरा डाले हुए था। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ मंगलवार को एक दिन पहले दायर की गई हरियाणा की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) को 22 जुलाई को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गई।

इसे भी पढ़ें: AAP को दफ्तर के लिए जगह दीजिए, दिल्ली HC ने केंद्र को दिया आदेश

शंभू बॉर्डर क्यों बंद है?

सीमा 13 फरवरी से बंद है, जिस दिन पंजाब के कई किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था। हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के मार्च को रोकने के लिए अंबाला-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेड्स लगा दिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़