BCCI ने निकाला केकेआर ने अपनाया, IPL में लौटे अभिषेक नायर

Abhishek nayar
Social Media
Kusum । Apr 19 2025 8:53PM

अभिषेक नायर की आईपीएल में वापसी हुई है। वह केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए हैं। नायर पहले केकेआर के लिए काम कर चुके हैं और एकेडमी में नए खिलाड़ियों को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। आईपीएल 2024 के दौरान वह टीम के साथ थे, जब श्रेयस अय्यर कीकप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी।

भारतीय टीम के सहायक कोच के पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद ही अभिषेक नायर की आईपीएल में वापसी हुई है। वह केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए हैं। नायर पहले केकेआर के लिए काम कर चुके हैं और एकेडमी में नए खिलाड़ियों को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। आईपीएल 2024 के दौरान वह टीम के साथ थे, जब श्रेयस अय्यर कीकप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी। 

द इंडियन एक्सप्रेस ने पहले जानकारी दी थी घरेलू सरजमीं और विदेश में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की लगातार विफलताओं ने नायर की भूमिका पर सवाल  खड़े किए हैं। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान टीम प्रबंधन में कई लोगों ने नायर की भूमिका पर सवाल उठाए थे। जबकिखिलाड़ियों से भी प्रतिक्रिया मांगी गई थी। ये पहला मामला है जब बीसीसीआई ने मुख्य कोच द्वारा चुने गए किसी सहयोगी स्टाफ के अनुबंध को समाप्त करने का कदम उठाया है। 

बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को हटा दिया है। इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के पास एक नया मालिशिया होगा। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुई हार की समीक्षा के बाद बोर्ड के पदाधिकारियों ने ये फैसले लिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़