One Nation, One Election का विरोध, NEET हटाने की मांग, Tamilaga Vettri Kazhagam के प्रस्ताव में क्या हैं मांगें?

Vijay
ANI
एकता । Nov 3 2024 6:39PM

थलापति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम की बैठक में, पार्टी ने भाजपा के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा इस बैठक में नीट परीक्षा और वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं।

थलापति विजय की अध्यक्षता में रविवार को तमिलगा वेत्री कझगम ने कार्यकारिणी और जिला पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में, पार्टी ने भाजपा के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा इस बैठक में नीट परीक्षा और वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं। 

टीवीके की बैठक में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कझगम (डीएमके) सरकार की आलोचना की गयी। टीवीके ने डीएमके पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में तमिलनाडु में कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।

इसे भी पढ़ें: सनातन धर्म की रक्षा के लिए Pawan Kalyan ने की नयी इकाई Narsingh Varahi Brigade की स्थापना

तमिलगा वेत्री कझगम ने अपने प्रस्ताव में कहा, 'राज्य स्वायत्तता नीति की हमारी मांग के अनुसार, शिक्षा राज्य सूची में आती है। अगर केंद्र सरकार शिक्षा को राज्य सूची में ले जाती है, तो राज्य सरकार अपने आप नीट को रद्द कर सकती है।' प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि यह कार्यकारी समिति केंद्र सरकार द्वारा इस पर लगाए गए अवरोध का विरोध करती है और साथ ही तमिलनाडु के लोगों को झूठे वादों से धोखा देने के लिए राज्य डीएमके सरकार का भी विरोध करती है।

इसे भी पढ़ें: Bandra West विधानसभा सीट पर मायानगरी के भाजपा अध्यक्ष Ashish Shelar के सामने कांग्रेस के राजेश शर्मा की चुनौती

टीवीके ने अपने प्रस्ताव में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों के खिलाफ बताया है। इसके अलावा पार्टी ने केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को वापस लेने की मांग की। उन्होंने इसे संघवाद के खिलाफ हमला बताया है। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में पार्टी की विचारधारा और नीतियों का 'पूरे दिल से और दृढ़ता से' पालन करने का संकल्प लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़