बिखरने लगा दीदी का कुनबा, TMC के 2 विधायक और बंगाल के 50 पार्षद BJP में शामिल

west-bengal-two-mla-and-50-councilors-of-bengal-join-bjp
अभिनय आकाश । May 28 2019 5:05PM

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं, जिसके बाद इसको लेकर राजनीति तेज हो गई थी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने जो बंगाल की भरती पर भविष्यवाणी की थी उसकी शुरूआत होती दिख रही है। लोकसभा चुनाव में जनता की ममता भाजपा पर बरसी नतीजतन सूबे का अखंड राज्य चलाना ममता बनर्जी के लिए मुश्किल होता दिख रहा है। तृणमूल कांग्रेस के दो विधायक और एक माकपा विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया है। तृणमूल का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल रॉय के बाद उनके पुत्र व विधायक सुभ्रांशु रॉय ने भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा 50 पार्षदों ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं, जिसके बाद इसको लेकर राजनीति तेज हो गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़