West Bengal: मारे गए तृणमूल कार्यकर्ता के घर जाएंगे राज्यपाल बोस

Anand Bose
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने पीटीआई-को बताया कि बोस ने बसंती ब्लॉक के फुलमलांचा इलाके का दौरा किया जहां वह मारे गए तृणमूल कार्यकर्ता के शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस सोमवार को सुबह उत्तरी जिलों के अपने दौरे से लौट आए और दक्षिण 24 परगना के बसंती इलाके में पहुंचे, जहां तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने पीटीआई-को बताया कि बोस ने बसंती ब्लॉक के फुलमलांचा इलाके का दौरा किया जहां वह मारे गए तृणमूल कार्यकर्ता के शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने रविवार रात ट्रेन से अपनी यात्रा के दौरान, मारे गए तृणमूल कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों से बात की थी।

अधिकारी ने बताया कि बोस की कोलकाता वापसी के लिए विमान के बजाय ट्रेन का चयन इसलिए किया गया ताकि लोगों के साथ वह आसानी से संपर्क कर सकें क्योंकि विमान से यात्रा के दौरान उनका मोबाइल फोन बंद रहता। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल लोगों से अलग-थलग नहीं रहना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी हवाई यात्रा रद्द करने और ट्रेन में कोलकाता जाने का फैसला किया ताकि लोग उन्हें फोन कर सकें और अपनी शिकायतें बता सकें।’’ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ता की पहचान 52 वर्षीय जियारुल मोल्ला के रूप में की गई, जिसकी शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। तब वह कैनिंग शहर से घर लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस सरकार में विकास केवल कागजों पर हुआ : वसुंधरा राजे

मृतक की बेटी मनवारा ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को प्रतिद्वंद्वी गुट से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। मनवारा कटहलबेरिया ग्राम पंचायत से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। राज्यपाल ने इससे पहले कूच बिहार जिले के दिनहाटा और दक्षिण 24 परगना के कैनिंग और भांगर में चुनावी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। राज्य में आठ जुलाई को जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों की लगभग 74,000 सीटों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। इन चुनावों में लगभग 5.67 करोड़ लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़