पश्चिम बंगाल सरकार ने यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद दो डॉक्टरों का तबादला किया
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक पोस्ट-डॉक्टरेट छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के दो डॉक्टरों का तबादला कर दिया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने एक पोस्ट-डॉक्टरेट छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के दो डॉक्टरों का तबादला कर दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दोनों आरोपी डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें एक सहायक प्रोफेसर और उसका बचाव करने वाले एसएसकेएम अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष के प्रमुख हैं। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सहायक प्रोफेसर द्वारा ‘‘उत्पीड़न’’ फरवरी 2020 में शुरू हुआ जब वह उनके साथ और विभाग के प्रमुख के साथ एक चिकित्सा सम्मेलन में भाग लेने के लिए हैदराबाद गयी थी।
इसे भी पढ़ें: किसानों के बारे में बात करना क्या अनुशासनहीनता है? अनिल जोशी ने पंजाब भाजपा प्रमुख से किया सवाल
छात्रा ने अपनी शिकायत के साथ सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क किया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘हालांकि इस मार्च में गठित विशाखा समिति ने दोनों को दोषी ठहराया था और पीड़िता को लिखित रूप में इसकी जानकारी दी थी, लेकिन दोनों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया।’’ परिसर में बृहस्पतिवार को भारी हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके तबादले के आदेश जारी कर दिए।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के नियमों से तालमेल नहीं बैठने पर तृणमूल कांग्रेस में लौट रहे हैं कुछ नेता: दिलीप घोष
आदेश के मुताबिक विभाग के प्रमुख को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, जबकि आरोपी सहायक प्रोफेसर को नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
अन्य न्यूज़