हम मिट्टी और गोबर में पैदा हुए, कोरोना क्या बिगाड़ लेगा: इमरती देवी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 5 2020 9:23PM
सूत्रों ने बताया कि दरअसल इस घटना के तीन दिन पहले मंत्री इमरती देवी की विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक थी। इसी दौरान यह खबर सामने आई कि उनकी तबियत खराब है और वह बैठक से उठकर चली गईं।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने कहा कि वह मिट्टी और गोबर में पैदा हुई हैं, इसलिए कोरोना वायरस उनके निकट भी नहीं आ सकता है। मंत्री के बयान से संबंधित एक कथित वीडियो यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तीन सितंबर का बताया जा रहा है जब मंत्री राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर प्रवास पर उनसे मिलने यहां पहुंची थीं।
इस वीडियो में इमरती देवी कोरोना वायरस से स्वयं के संक्रमित होने की अफवाह फैलने पर नाराज दिखती हैं और संवाददाताओं यह कहती सुनाई देती हैं, ‘‘‘ हम मिट्टी और गोबर में पैदा हुए हैं...कोरोना क्या बिगाड़ लेगा। ये मास्क भी वे जबर्दस्ती लगाए हुए हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि दरअसल इस घटना के तीन दिन पहले मंत्री इमरती देवी की विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक थी। इसी दौरान यह खबर सामने आई कि उनकी तबियत खराब है और वह बैठक से उठकर चली गईं।प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp एवं केन्द्रीय मंत्री श्री @nstomar ने पोहरी और शिवपुरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संवाद किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, संभागीय संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी समेत कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/cKkxUgGmei
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 5, 2020
इसे भी पढ़ें: NCRB के आंकड़े भाजपा के अच्छे दिनों की कहानी कह रहे - जीतू पटवारी
इसके बाद यह खबर फैल गई कि मंत्री में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि इसी दिन वह शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ बैठक में शामिल हुईं। कोरोना के लक्षण होने की अफ़वाह के कारण वह मीडिया पर नाराज़ हुई थीं। कांग्रेस के नेता भी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़