आंदोलन कर रहे जेएनयू छात्रों को चेतावनी, परीक्षा नहीं देने वाले होंगे बाहर
[email protected] । Dec 4 2019 8:18AM
विश्वविद्यालय ने एक आदेश जारी कर छात्रों को आगाह किया है कि वे अकादमिक अध्यादेश और नियमों के अनुसार सेमेस्टर की परीक्षा सहित अपने असाइनमेंट और टेस्ट पूरा करें। इसमें कहा गया है कि नियम के मुताबिक परीक्षा नहीं देने वाले यहां के छात्र नहीं रह जाएंगे।
नयी दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ 12 दिसंबर से शुरू हो रहे सेमेस्टरपरीक्षाओं कर बहिष्कार करने की योजना बना रहा है, वहीं जेएनयू ने कहा है कि परीक्षा नहीं देने वाले यहां के छात्र नहीं रहेंगे। छात्र हॉस्टल की फीस में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं।
Delhi: Students of Jawaharlal Nehru University (JNU) carry out a protest march with torches, inside the University Campus, demanding the complete rollback of hostel manual and fee hike. pic.twitter.com/711ZhoOHQw
— ANI (@ANI) December 3, 2019
विश्वविद्यालय ने एक आदेश जारी कर छात्रों को आगाह किया है कि वे अकादमिक अध्यादेश और नियमों के अनुसार सेमेस्टर की परीक्षा सहित अपने असाइनमेंट और टेस्ट पूरा करें। इसमें कहा गया है कि नियम के मुताबिक परीक्षा नहीं देने वाले यहां के छात्र नहीं रह जाएंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़