Punjab में मुठभेड़ के दौरान वांछित गैंगस्टर मारा गया, दो पुलिसकर्मी घायल

gangster encounter
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पंजाब पुलिस के गैंगस्टर विरोधी कार्य बल ने वांछित गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला को जिला बरनाला के बड़बर के एक फार्महाउस में मार गिराया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की।

पंजाब के बरनाला जिले में रविवार को मुठभेड़ में एक वांछित गैंगस्टर मारा गया जबकि इस दौरान पंजाब पुलिस के दो जवान भी घायल हो गए। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला के खिलाफ 60 से अधिक मामले दर्ज थे।

यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर विरोधी कार्य बल ने वांछित गैंगस्टर गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला को जिला बरनाला के बड़बर के एक फार्महाउस में मार गिराया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक निरीक्षक और एक उप निरीक्षक घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ 60 से अधिक जघन्य आपराधिक मामले दर्ज थे।’’ डीजीपी ने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच के मुताबिक, अपराध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़