मिजोरम स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 5 2022 2:47PM
मिजोरम स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है।स्थानीय निकाय चुनाव में कम से कम 42,342 मतदाता 85 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट ने सभी 25 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है।
आइजोल। मिजोरम के सियाहा में 25 सदस्यीय मारा स्वायत्तशासी जिला परिषद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। सियाहा उपायुक्त ललसंगलियाना ने कहा, “सभी 81 केंद्रों पर अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा।” कई मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के विश्वविद्यालय के कुलपति पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
स्थानीय निकाय चुनाव में कम से कम 42,342 मतदाता 85 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट ने सभी 25 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने 23 और जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने आठ सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़