GHMC चुनाव के लिए मतदान जारी, AIMIM सांसद ओवैसी और जी किशन रेड्डी ने डाला वोट
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है। तेलंगाना में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचिगुडा में दीक्षा मॉडल स्कूल में वोट डालने पहुंचे. यहां पर कतार में खड़े होकर उन्होंने अपना वोट डाला।
Hyderabad, Telangana: MoS (Home) G Kishan Reddy casts his vote for #GHMCElections2020 https://t.co/GUxv5cSnCI pic.twitter.com/GtzKYHdiSK
— ANI (@ANI) December 1, 2020
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद नगर निगम चुनाव को लेकर संबित पात्रा ने साधा AIMIM पर निशाना
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं। हैदराबाद नगर निगम के 150 सीटों पर कुल 74,67,256 मतदाता हैं। इनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं। नगर निगम की 150 सीटों के लिए 2927 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 9101 वोटिंग बूथ हैं।
अन्य न्यूज़