Mumbai के चिड़ियाघर में करीब से मगरमच्छ और घड़ियाल देख सकेंगे दर्शक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 9 2023 9:31AM
बीएमसी की सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वीरमाता जीजाबाई भोसले चिड़ियाघर जिसे रानीबाग के नाम से भी जाना जाता है, में पिछले कुछ दिन से पर्यटकों के लिए ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ खोला गया है।
मुंबई। मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा संचालित एक चिड़ियाघर में ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ की शुरुआत हुई है जिसमें दर्शक मगरमच्छ और घड़ियालों को एक गलियारे में से करीब से देख सकेंगे। बीएमसी की सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वीरमाता जीजाबाई भोसले चिड़ियाघर जिसे रानीबाग के नाम से भी जाना जाता है, में पिछले कुछ दिन से पर्यटकों के लिए ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ खोला गया है। बयान के अनुसार यहां दो अलग-अलग हिस्सों में तीन मगरमच्छ और दो घड़ियाल रखे गये हैं।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के लोग ‘डबल-इंजन सरकार’ चुनेंगे : Eknath Shinde
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़