MI vs KKR: अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

Ajinkya Rahne
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 1 2025 12:02AM

मुंबई से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि बल्लेबाज सामूहिक रूप से नाकाम रहे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रहाणे ने कहा कि, सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। जैसा कि मैंने टॉस में कहा था कि, ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। इ विकेट पर 180-190 रन का स्कोर अच्छा होता। इसमें बहुत अच्छा उछाल है।

आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में MI ने केकेआर को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत मिली है। जबकि केकेआर की ये लगातार दूसरी हार है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की वजह बताई। 

दरअसल, मुंबई से मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि बल्लेबाज सामूहिक रूप से नाकाम रहे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रहाणे ने कहा कि, सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। जैसा कि मैंने टॉस में कहा था कि, ये बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। इ विकेट पर 180-190 रन का स्कोर अच्छा होता। इसमें बहुत अच्छा उछाल है। कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है। इस खेल में हमें बहुत तेजी से सीखने को मिला। गेंद से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बने। हम लगातार विकेट खोते रहे। पावरप्ले में चार विकेट। इसे समेकित करना और उस कुल को बोर्ड पर लाना कठिन था। आपको उस साझेदारी को जारी रखने की आवश्यकता है। अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत है। 

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ मुंबई ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला, क्योंकि इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाए, जिसे मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़