कर्नाटक के लोग ‘डबल-इंजन सरकार’ चुनेंगे : Eknath Shinde

Eknath Shinde
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उडुपी में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि केंद्र तथा राज्य में दो अलग-अलग सरकार बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान बाधाएं पैदा करती हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के लोग केंद्र द्वारा लागू विकास परियोजनाओं की गति बरकरार रखने के लिए ‘‘डबल-इंजन सरकार’’ चुनेंगे। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उडुपी में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा कि केंद्र तथा राज्य में दो अलग-अलग सरकार बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान बाधाएं पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र अब केंद्र सरकार के तहे दिल से सहयोग के साथ परियोजनाएं लागू कर रहा है और कर्नाटक ने भी ‘‘डबल-इंजन सरकार’’ का लाभ लिया है, क्योंकि केंद्र ने पिछले चार वर्ष में राज्य की परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

शिंदे ने कहा कि अगर केंद्र तथा राज्य में एक-दूसरे का विरोध करने वाले दल होते हैं तो विकास बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार काम कर रही है और कर्नाटक में भी फिर से ऐसा होना चाहिए।’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु तथा मेंगलुरु में कई वर्ग के लोगों से बात की है और उन्हें विश्वास है कि लोग भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोडशो और रैलियों ने भाजपा के पक्ष में पलड़ा झुका दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने काम से जी20 की अध्यक्षता समेत दुनिया में हमारे लिए एक गौरवशाली स्थान अर्जित किया है।’’ कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में समाज विरोधी गतिविधियां चलाने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर शिंदे ने कहा कि बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘‘देशभक्त संगठन’’ हैं। महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के बीच के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि समस्याएं सुलझा ली जाएंगी क्योंकि दोनों राज्यों के बीच पारंपरिक सांस्कृतिक संबंध है। इससे पहले, शिंदे ने दक्षिण कन्नड़ में धर्मस्थल पर मंजूनाथेश्वर मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने धर्मस्थल के धर्माधिकारी और राज्यसभा सदस्य डी. वीरेंद्र हेगड़े से भी मुलाकात की। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को मतगणना होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़