पश्चिम बंगाल में निजी टीवी चैनल पर वर्चुअल कक्षाएं 10 जून तक रहेंगी जारी: शिक्षा मंत्री

a

चटर्जी ने संवाददाताओं के साथ शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि एक निजी टीवी चैनल पर सात अप्रैल से ये कक्षाएं आरंभ हुई थीं। इसके बाद से कई छात्रों से प्रतिक्रिया ली गई थी। इस प्रतिक्रिया के कारण सरकार ने कक्षाएं 10 जून तक जारी रखने का फैसला किया।

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल सरकार ने सात दिन के लिए शुरू की गई वर्चुअल कक्षाओं को राज्य बोर्ड के छात्रों की ‘‘शानदार प्रतिक्रिया’’ मिलने के बाद उन्हें 10 जून तक जारी रखने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकारी स्कूलों एवं सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की पढ़ाई को बंद के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने यह फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: खतरे में भारतीय अर्थव्यवस्था, विश्वबैंक ने कहा- कोरोना के कारण 2021 में घटकर 2.8 प्रतिशत रहेगी

चटर्जी ने संवाददाताओं के साथ शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि एक निजी टीवी चैनल पर सात अप्रैल से ये कक्षाएं आरंभ हुई थीं। इसके बाद से कई छात्रों से प्रतिक्रिया ली गई थी। इस प्रतिक्रिया के कारण सरकार ने कक्षाएं 10 जून तक जारी रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘एबीपी आनंदा’ पर वर्चुअल कक्षाएं 10 जून तक सप्ताह में छह दिन होंगी। हमें पिछले पांच दिनों से छात्रों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई: होटल ताज के 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोग क्वारनटीन हुए

स्कूल 10 जून तक बंद रहेंगे, ऐसे में वर्चुअल कक्षाएं मददगार साबित हो सकती हैं।’’ मंत्री ने बताया कि सरकार एक अन्य चैनल पर कक्षा पांचवीं से आठवीं के छात्रों के लिए इसी प्रकार की पहल की योजना बना रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़