Nagpur Violence: दंगाईयों की करतूत, हिंसा के बीच महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़, अश्लील इशारे और कमेंट भी किए गए

Violence
ANI
अभिनय आकाश । Mar 19 2025 12:32PM

छेड़छाड़ के आरोपों के अलावा, शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि आरोपियों ने मौके पर मौजूद अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। भीड़ ने कथित तौर पर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां कीं, जिससे ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को डराने की कोशिश की गई।

गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर में खुलासा हुआ है कि नागपुर में कुछ दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मौजूद दंगाइयों के एक समूह ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि दंगाइयों के समूह को इलाके में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से भड़काऊ नारे लगाते हुए देखा गया था। एफआईआर में कुल 51 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं। घटनास्थल पर तैनात रैपिड कंट्रोल पुलिस (आरसीपी) दस्ते का हिस्सा अधिकारी ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। उसकी शिकायत के बाद, शामिल बदमाशों के खिलाफ एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: आखिर नागपुर जैसी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं कब और कैसे थमेंगी?

छेड़छाड़ के आरोपों के अलावा, शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि आरोपियों ने मौके पर मौजूद अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। भीड़ ने कथित तौर पर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां कीं, जिससे ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को डराने की कोशिश की गई। सोमवार को मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क, महल इलाके में हिंसा भड़क उठी, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे एक दक्षिणपंथी समूह के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय की पवित्र पुस्तक का अपमान किया गया है। स्थिति तेजी से बिगड़ गई क्योंकि पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: नागपुर में कर्फ्यू जारी, हिंसक धार्मिक झड़पों को लेकर 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई हिंसा में तीन जिला पुलिस आयुक्तों (डीसीपी) समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव और आगजनी के सिलसिले में अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ भी उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नागपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़