सिंघू, टिकरी प्रदर्शन स्थलों के आसपास के ग्रामीणों ने खट्टर को अपनी तकलीफें बतायीं

Singhu Tikari border
प्रतिरूप फोटो

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद खट्टर ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए सड़कें खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर सड़कें जल्दी खुलवाने का अनुरोध किया।

चंडीगढ़, 30 सितंबर दिल्ली की सीमाओं सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन स्थलों के आसपास स्थित 20 से ज्यादा गांवों के कुछ लोगों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर लंबे समय से बंद सड़कों के कारण आ रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें: सड़क पर बैठने से किसी मुद्दे का हल नहीं निकलता है : अजय चौटाला

उनकी समस्याएं सुनने के बाद खट्टर ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए सड़कें खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर सड़कें जल्दी खुलवाने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: किसान संसद में किसानों ने केन्द्र से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़