Fadnavis ने धारावी परियोजना टिप्पणी को लेकर राहुल की आलोचना की, उन्हें गरीब विरोधी कहा

Fadnavis
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Nov 16 2024 4:16PM

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर ‘‘गरीब विरोधी’’ होने का आरोप लगाया। अमरावती में एक चुनावी रैली के दौरान गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि धारावी में करोड़ों रुपये की जमीन उद्योगपति गौतम अदाणी को दे दी गई।

गडचिरोली (महाराष्ट्र) । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर ‘‘गरीब विरोधी’’ होने का आरोप लगाया। अमरावती में एक चुनावी रैली के दौरान गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि धारावी में करोड़ों रुपये की जमीन उद्योगपति गौतम अदाणी को दे दी गई। वहीं, आरोपों का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गरीब लोग गरीब ही रहें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल गांधी गरीब विरोधी हैं। वह नहीं चाहते कि धारावी के लोगों को घर मिले। (पूर्व प्रधानमंत्री) राजीव गांधी ने धारावी के लिए घोषणा की थी और उसके बाद ये लोग 25 साल तक सत्ता में रहे, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘धारावी को अदाणी को नहीं सौंपा गया है। इसे धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) को दिया गया है, जिसमें राज्य सरकार भी भागीदार है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। उद्धव ठाकरे ने निविदा की शर्तें तय की थीं।’’ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़