वैश्विक आर्थिक मंदी एवं कोविड के कारण वाहनों के निर्यात में गिरावट आयी : सरकार

Anupriya Patel

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कारों सहित विभिन्न वाहनों के निर्यात में गिरावट मुख्य रुप से वैश्विक आर्थिक मंदी और कोविड-19 महामारी के कारण आयी है तथा उनके निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं।

नयी दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कारों सहित विभिन्न वाहनों के निर्यात में गिरावट मुख्य रुप से वैश्विक आर्थिक मंदी और कोविड-19 महामारी के कारण आयी है तथा उनके निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कारों सहित भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात में गिरावट मुख्य रुप से वैश्विक आर्थिक मंदी और कोविड-19 महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में अवरोधों के कारण हुई है।

इसे भी पढ़ें: केरल के वित्त मंत्री बालगोपाल ने कहा, सार्वजनिक खर्च में कटौती नहीं करेंगे

उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑटोमोबाइल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें विभिन्न प्रोत्साहन व शुल्क छूट स्कीम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए विदेश व्यापार नीति (2015-20) को इस साल सितंबर के अंत तक के लिए बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

उन्होंने कहा कि भारतीय मोटर वाहन उद्योग को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की खातिर पांच वर्ष की अवधि में 57,042 करोड़ रुपये के वित्तीय व्यय के साथ वाहनों के पुर्जों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) स्कीम शुरु करने की मंजूरी दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़