15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान हुआ शुरू, CM शिवराज ने किया शुभारंभ
15 से 18 साल के 36 लाख बच्चे स्कूलों में पंजीकृत है। अब तक लगभग 20 हजार के करीब बच्चों ने वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया है। बच्चों के टीकाकरण अभियान शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज शुभारंभ ने किया। भोपाल के 177 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
भोपाल। 3 जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में पहले दिन 15 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। 3 से 10 जनवरी तक कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। अभी प्रदेश में 18 लाख डोज पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार 15 से 18 साल के 36 लाख बच्चे स्कूलों में पंजीकृत है। अब तक लगभग 20 हजार के करीब बच्चों ने वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया है। बच्चों के टीकाकरण अभियान शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज शुभारंभ ने किया। भोपाल के 177 प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें:सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए वेतनमान का हुआ ऐलान
आपको बता दें कि प्रदेश के जबलपुर जिले में 67 हजार बच्चों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है। जिले में 267 वैक्सीन सेन्टर बनाए गए हैं। वहीं सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही ऑन्सपोट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बच्चों के लिए ये रहेंगे नियम
- अगर बुखार है और किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं, तो वैक्सीन ना लगवाएं।
- बढ़ों की तरह बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद बुखार आ सकता है।अगर बुखार आता है तो पेरासिटामोल लें।
- जब वैक्सीन लगाने बच्चों को भेजें तो खाली पेट न भेजें।
- मोबाइल या फिर आईडी कार्ड भी साथ में भेजें.
- वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा सेंटर पर ही बैठना होगा।
- टोल फ्री नंबर (1075) जारी किया गया है अगर किसी को कोई शिकायत है तो संपर्क कर सकते है।
- बच्चों के लिए वेटिंग रूम, रेस्ट रूम, पानी और काउंसलिंग रूम तैयार है।
- बच्चों के अभिभावकों के बैठने की भी व्यवस्था की गई।
- ऑफलाइन भी वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन होगा।
अन्य न्यूज़