Uttarkashi bus accident: देहरादून पहुंचे शिवराज, मृतक परिवारों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की
उत्तरकाशी बस हादसे पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बीती रात सभी शव बरामद कर लिए गए और उनका पोस्टमॉर्टम भी किया गया। आज सुबह करीब 10 बजे पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचेंगे और शव संस्कार कर खजुराहो भेजे जाएंगे। कोशिश करेंगे कि उनका अंतिम संस्कार आज हो जाए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार 5 जून को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दमटा के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से कुल 26 लोगों की मौत हो गई। बस में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के लगभग 30 तीर्थयात्री और एक ड्राइवर था। दुर्घटना यमुनोत्री धाम से लगभग 70 किलोमीटर दूर दमटा और बरनिगढ़ के बीच शाम करीब 7.15 बजे हुई।
Uttarkashi bus accident | The search and rescue operation has concluded. A total of 26 people died in the accident, and 4 are injured. The injured have been sent to Higher Centre for their treatment: Uttarakhand Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
The bus had a total of 30 people, including 28 pilgrims. pic.twitter.com/5bfynKTpJE
26 तीर्थयात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि चार अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए दमटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। “खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। बड़कोट, नगांव और नैनबाग से एंबुलेंस के अलावा पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया है।
Dehradun | Union Home Minister Amit Shah had also sent NDRF team for rescue work, all bodies have been recovered and sent to Dehradun...After the process is complete we will send them...(bodies to Khajuraho, MP): Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on Uttarkashi bus accident pic.twitter.com/6NpCF2gROm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आए हैं : आनंद कुमार
इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना से संबंधित राहत अभियान का जायजा लेने रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को देहरादून पहुंचे। पहाड़ी राज्य में पहुंचने के बाद चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया।इससे पहले रविवार को चौहान ने तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे की सूचना मिलते ही सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. उन्होंने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी से राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा।
Rs 5 lakh to the deceased's families, Rs 50,000 & free treatment to the 4 critically injured including the driver, who told us that accident happened after steering wheel failed. Remaining 3 tourists are from MP, trying to save their lives: MP CM Shivraj Singh Chouhan in Dehradun pic.twitter.com/JuQr0CrHxB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी
उत्तरकाशी बस हादसे पर एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बीती रात सभी शव बरामद कर लिए गए और उनका पोस्टमॉर्टम भी किया गया। आज सुबह करीब 10 बजे पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचेंगे और शव संस्कार कर खजुराहो भेजे जाएंगे। कोशिश करेंगे कि उनका अंतिम संस्कार आज हो जाए।उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह उत्तरकाशी बस दुर्घटना पर धामी ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी थी, सभी शवों को बरामद कर देहरादून भेजा गया है...प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम शव खजुराहो, एमपी भेजेंगे।
Dehradun | All bodies were recovered last night, & their post mortem was done too. Bodies will reach Dehradun at about 10 am today and will be sent to Khajuraho after embalming; will try that their cremation is done today: MP CM Shivraj Singh Chouhan on Uttarkashi bus accident pic.twitter.com/BR1abqLD6Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
अन्य न्यूज़