मनी लॉन्ड्रिंग: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी

Satyendra Jain
ANI
निधि अविनाश । Jun 6 2022 9:02AM

दिल्ली की एक अदालत ने 31 मई को जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापेमारी की। खबरों के मुताबिक,  कोलकाता स्थित एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के संबंध में तलाशी ली गई है।

इसे भी पढ़ें: CM ममता बनर्जी ने शाहरुख खान के लिए की दुआ, कोविड से जल्द उबरने की कामना की

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 31 मई को जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा बोले- झारखंड की भ्रष्ट सोरेन सरकार को सत्ता से करें बेदखल

जैन को इस साल अप्रैल में ईडी द्वारा अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट नाम की कंपनियों के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, और अन्य ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़