Uttarakhand : प्रमुख निजी स्कूलों का प्रबंधन कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलेगा

school
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल सोसाइटी, गुरु नानक एकेडमी सोसाइटी, एमपी सिंह फाउंडेशन, दून इंटरनेशनल एजुकेशनल सोसायटी, संत कबीर एजुकेशनल सोसायटी और कैंब्रियन हॉल एजुकेशनल ट्रस्ट को इस पहल में शामिल किया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने बिना संसाधन वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के लिए राज्य के प्रमुख निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ करार किया है। स्कूली शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को उन निजी स्कूलों के प्रबंधन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिनके पास पहले से ही राज्य में अपने संस्थान हैं, लेकिन उनकी पहुंच केवल शहरी क्षेत्रों के छात्रों के सीमित वर्गों तक है।

उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेन्स एकेडमी एसोसिएशन, एशियन चैरिटेबल सोसाइटी, ट्राइलिंग्विल अकादमी सिंगापुर, ट्राइलिंग्विल किड्स अकादमी, पेस्टल वीड कॉलेज, ओबेरॉय एजुकेशन ट्रस्ट, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल सोसाइटी, गुरु नानक एकेडमी सोसाइटी, एमपी सिंह फाउंडेशन, दून इंटरनेशनल एजुकेशनल सोसायटी, संत कबीर एजुकेशनल सोसायटी और कैंब्रियन हॉल एजुकेशनल ट्रस्ट को इस पहल में शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़