पुरस्कृत झांकी केदारखंड के कलाकारों को उत्तराखंड सरकार देगी 25-25 हजार रुपये
इस वर्ष दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर निकली उत्तराखंड की पुरस्कार जीतने वाली केदारखंड झांकी में हिस्सा लेने वाले सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रुपये का पारितोषिक मिलेगा।
देहरादून। इस वर्ष दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर निकली उत्तराखंड की पुरस्कार जीतने वाली केदारखंड झांकी में हिस्सा लेने वाले सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रुपये का पारितोषिक मिलेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को यहां झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के बाद की।
इसे भी पढ़ें: म्यांमार में नेताओं को कैद से रिहा करे सेना, अन्यथा होगी कार्रवाई : अमेरिका
जय-जय केदारा के थीम सांग वाली उत्तराखंड की झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिलना राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि झांकी के सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रुपये पारितोषिक के रूप में दिये जायेंगे। राज्य बनने के बाद उत्तराखंड की झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला। टीम का नेतृत्व उपनिदेशक सूचना केएस चौहान ने किया था।
अन्य न्यूज़